Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

क्या अब भारत और अमेरिका के बीच होगी जंग

नव निर्माण भारत | क्या अब अमेरिका और भारत के बीच पैदा होगी दरार… अमेरिका और भारत अब आमने सामने…. भारतीय छात्रों की अमेरिका में हो रही मौत… क्या अब अमेरिका और भारत के बीच होगी जंग |

अमेरिका में भारतीय छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है… उमा सत्य साईं के बाद अब अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्र अब्दुल अरफात की डेडबॉडी मिली है. बताया जा रहा है कि पिछले महीने से लापता भारतीय छात्र अमेरिका के क्लीवलैंड में मृत पाया गया. बता दें कि हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत ने अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि, एक हफ्ते के अंदर ऐसी दूसरी घटना सामने आई है, जबकि बता दें कि इस साल अभी तक 11 भारतीय छात्रों के साथ ऐसी घटना हो चुकी है |

बता दें कि न्यूयॉर्क में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने अरफात की मौत की पुष्टि करते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि, “यह जानकर बहुत दुख हुआ कि मोहम्मद अब्दुल अरफात, जिनके लिए एक तलाशी अभियान चल रहा था, क्लीवलैंड, ओहियो में मृत पाए गए है… आपको बता दें कि मोहम्मद अब्दुल अराफात 7 मार्च, 2024 से लापता थे | वहीं उनके पिता मोहम्मद सलीम ने बताया था कि लापता होने के 10 दिन बाद उनके पास एक कॉल आई थी |

और वहीं कॉल करने वाले ने कहा था कि कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. आरोपियों ने उसे छोड़ने के लिए 1200 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. अमेरिका में स्थिति भारतीय दूतावास की मदद से छात्र को तलाशा जा रहा था, लेकिन अब अचानक उसकी डेडबॉडी मिली है |

वहीं इस साल अब तक अमेरिका में 11 भारतीय और भारतीय मूल के छात्रों की मौतें हो चुकी हैं |

बता दें कि पिछले महीने मार्च में अमेरिका में 20 साल के भारतीय छात्र अभिजीत पारुचुरू की हत्या कर दी गई थी. वहीं इससे नील आचार्य नाम के छात्र की भी हत्या की गई थी. वहीं इसके अलावा श्रेयस रेड्डी और विवेक सैनी भी मृत पाए गए थे. बता दें कि ऐसे कई नाम इस लिस्ट में है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *