पीएम दुनिया को इस शख्स से मिलना चाहते थे…
भारत, नव निर्माण भारत | न है वो शख्स जिससे देश के पीएम मिलने को थे बेताब…दुनिया भर से आखिर किसे मिलाना चाहते थे प्रधानमंत्री…आखिर कैसे जीता एक शख्स ने मोदी का दिल…इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस पूरी वीडियो में देते है |
दरअसल जैसा की लोकसभा चुनाव को लेकर कल प्रधानमंत्री ने जबलपुर में रोड शो किया..जिसमे पीएम की झलक पाने को कई लोग बेकरार थे… हर कोई उनसे मिलना चाहता था लेकिन वहीं प्रधानमंत्री भी एक शख्स से मिलना चाहते थे मिलना नहीं हम कह सकते है की पीएम दुनिया को इस शख्स से मिलना चाहते थे |
दरअसल हम बात कर रहे है मुनीश चंद्र डावर की…जोकि पेशे से एक जाने माने एमबीबीएस डॉक्टर है…प्रधानमंत्री ने जबलपुर की धरती पर कदम रखते ही एयरपोर्ट पर डॉक्टर से मुलाकात की और जम कर उनकी तारीफ भी की…हैरान कर देने वाली बात तो ये है की इन डॉक्टर साहब का जन्म भारत के पड़ोसी और दुश्मन देश पाकिस्तान में हुआ था |
लेकिन सिर्फ डेढ़ साल की उम्र में पिता का साया सर से छूट जाने के बाद पंजाब के जालंधर से उन्होंने अपनी पढ़ाई की और जबलपुर से एमबीबीएस किया…डॉक्टर के बारे में बता दे की ये पहले भारतीय सेना के कैप्टन थे..जहां वो घायल जवानों का इलाज करते थे…हालाकि स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने रिटायरमेंट लिया और जबलपुर आकार अपना क्लीनिक खोला…वहीं आपको बता दे की ये ये एक मात्र अकाल डॉक्टर है |
जो केवल 20 रुपए में वो मरीजों का इलाज किया करते है…और जानकारी के मुताबिक 6 दिनो के अंदर करीब करीब 200 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया करते है…सिर्फ जबलपुर ही नहीं बाहर से भी कई लोग आकर उनसे इलाज कराया करते है और साथ ही कई लोगों के फैमिली डॉक्टर भी ये बन चुके है |