
बरेली, राकेश सिसौदिया। देहात में सोमवार देर रात जो हुआ वह किसी बॉलीवुड एक्शन फिल्म से कम नहीं था। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 25 हजार के इनामी बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा को पुलिस ने गोली मारकर धर दबोचा। लेकिन उसका साथी राहुल शर्मा उर्फ टीनू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शातिर बदमाश पैदल ही हाईवे की ओर जा रहे हैं। उनके पास तमंचा और चाकू थे। जैसे ही फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौके पर पहुंची बदमाशों ने फिल्मी विलेन स्टाइल में गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। लेकिन पुलिस भी कोई कम नहीं थी जवाबी फायरिंग में शेरा के पैर में गोली लगी और वह तड़पता हुआ जमीन पर गिर पड़ा।
बदमाश के पास तमंचा और गोलियां, 28,300 रुपये कैश, दो सोने की बालियां, 315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। शेरा कोई मामूली बदमाश नहीं था। इस पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे 6 संगीन मुकदमे दर्ज थे। बरेली के कप्तान अनुराग आर्य ने 25 फरवरी को इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। लेकिन शेरा को शायद ये नहीं पता था कि पुलिस के पंजे से बचना आसान नहीं।
भाग निकला राहुल शर्मा उर्फ टीनू
मुठभेड़ के दौरान शेरा का साथी राहुल शर्मा उर्फ टीनू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, योगेश कुमार, पुनीत मेहरा और पंकज कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।