
बरेली। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा तहसील परिसर आंवला में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया गया।इस दौरान भाकियू ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आंवला एन राम को सौंपकर मांग की है कि छुट्टा पशुओं को संरक्षित किया जाये, कुछ शरारती तत्वों द्वारा आंवला तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा करने के क्रियाकलापों पर रोक लगाई जाए,कुछ व्यक्तियों द्वारा धार्मिक उन्माद भड़काने की नियत से अधिकारियों को तथ्यहीन व भ्रामक ज्ञापन देकर शांतिप्रिय आंवला क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है इस प्रवृत्ति पर पूर्णतया रोक लगाई जाये, किसानों की गेहूं की फसल आने वाली है भाजपा शासित अन्य राज्य राजस्थान मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ व हरियाणा आदि राज्यों में राज्य सरकारे सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य के अतिरिक्त अनुदान दे रही है जबकि उ०प्र० में ऐसा नहीं है उप्र सरकार भी किसानों को अन्य राज्यों से अधिक अनुदान की व्यवस्था करे तथा गेंहू खरीद को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाये। उप्र सरकार द्वारा किसानो की टैक्टर ट्राली पर रजिस्ट्रेशन करने की नीति किसान विरोधी है इसे लागू न किया जाये।विधुत विभाग की लापरवाही के कारण बिजली फाल्ट होने से ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था राम भरोसे है जरा तेज हवा आने पर सप्लाई बाधित होने से कई दिनों तक सप्लाई नहीं आती है किसान की फसल सूख जाती है शिकायत का विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, खतौनी में किसानो के भूमि अंश निर्धारण में बड़े पैमाने पर गड़बड़िया है गलती लेखपालो या खतौनी फीडिंग करने वालों की है सजा किसान को भुगतनी पड़ती है इसमें संशोधन कराया जाए।महापंचायत में प्रदेश, मंडल, जिले व तहसीलों के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।