
अधिकारियों ने पीस कमेटी बैठक में बनायी शांति और सौहार्द के लिए ठोस रणनीति
जनता बोली ऐसा इंतज़ाम पहली बार देखा
बरेली, राकेश सिसौदिया। इस बार बरेली में गुलाल भी उड़ेगा, इबादत की रौशनी भी फैलेगी और सुरक्षा की दीवार भी मजबूत रहेगी। होली और रमज़ान की जुगलबंदी को बेहतर, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए बरेली प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में एडीजी रमित शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर शहर के गणमान्य नागरिकों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों तक सभी एक मंच पर आए। एडीजी ने साफ कर दिया कि इस बार न अफवाहों की आग भड़केगी न कोई असुविधा होगी। बस भाईचारे की मिठास और खुशियों की बौछार होगी।त्योहारों की चकाचौंध में ट्रैफिक जाम, पानी-बिजली की दिक्कत या असमाजिक तत्वों की गुंडागर्दी की कोई जगह नहीं होगी।
बैठक में नागरिकों ने जल संकट, बिजली कटौती, ट्रैफिक जाम और साफ-सफाई जैसी कई समस्याएँ उठाईं। एडीजी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया और तत्काल संबंधित विभागों को निर्देश दिए। खासतौर पर धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई और निर्बाध जल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश मिले। त्योहारों के दौरान अफवाहों और झूठी खबरों से बचने के लिए एडीजी ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को भी तेज किया जाएगा। ताकि किसी भी भ्रामक सूचना को समय रहते रोका जा सके।
त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को विशेष योजना लागू करने के निर्देश दिए गए। शहर के प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा और भीड़भाड़ वाले इलाकों में बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी अग्निकांड की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा होली हो या रमज़ान हर पर्व आपसी प्यार और भाईचारे का संदेश देता है। पुलिस सिर्फ सुरक्षा नहीं सौहार्द भी सुनिश्चित करेगी। बैठक के बाद शहर के लोगों ने भी एडीजी की कार्यशैली को सराहा। एक व्यापारी बोले पहली बार लग रहा है कि प्रशासन सच में हमारी चिंता कर रहा है। अब त्योहारों की मस्ती बिना टेंशन के होगी।
बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविन्द्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश चन्द्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।