
नव निर्माण भारत, वृंदावन । नगर परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम में लक्ष्मी नारायण भगवान, सीतारामचंद्र भगवान एवं राधा कृष्ण भगवान का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। जिसमें विस्तृत जानकारी देते हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बताया कि सात फरवरी शुक्रवार से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का का शुभारंभ होगा।

जिसमें सर्वप्रथम नगर में शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा गौरी गोपाल आश्रम से प्रारंभ होगी, जो परिक्रमा मार्ग, रमणरेती चौराहा, इस्कॉन मंदिर, फोगला आश्रम, विद्यापीठ चौराहा और अटल्ला चुंगी होते हुए आश्रम पर समाप्त होगी। साथ ही इस उत्सव के अंतर्गत अनेकों धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। साथ ही 13 फरवरी से 15 फरवरी तक संत समागम का आयोजन होगा। जिसमें देश भर के अनेकों संत अपने आशीर्वचन देंगे।