

नव निर्माण भारत , मथुरा | अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज मथुरा की रेंजर टोली अहिल्या बाई होलकर द्वारा विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्व प्रथम महाविद्यालय की कॉर्डिनेटर डॉ मीता तिवारी जी ने ध्वज फहराकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात मुख्य अथिति डॉ अनिल कुमार वाजपेयी द्वारा लार्ड बेडेन पावल एव लेडी बेडेन पावल के छाया चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई व सती माँ जूनियर हाई स्कूल छाता, माँ वैष्णो देवी विद्या मंदिर नरहौली , करण विद्या बेली , ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर्यसमाज कन्या इंटर कालेज मथुरा की टीमो ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का संचालन रेंजर नौशीन एव प्रिया ने किया व धन्यवाद रेंजर खुशी ने दिया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता उपस्थित रहे।