
तयशुदा रकम से कम वेतन देने और प्रबंधन की धमकियों से नाराज हुए कर्मचारी
चौमुहां, नव निर्माण भारत। थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत छटीकरा स्थित चार धाम मंदिर के गेस्ट हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों को तय किए गए वेतन से कम मिलने पर मंगलवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।

छटीकरा स्थित प्रसिद्ध चार धाम मंदिर के गेस्ट हाउस में हाउसकीपिंग का काम करने वाले कर्मचारी सरन दास, भगवान सिंह, पवन कुमार आदि कर्मचारियों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा उन्हें तय वेतन से कम दिया जा रहा है। वहीं प्रबंधन की मंशा के अनुरूप काम न करने पर उनके साथ में सिर्फ अभद्रता की जा रही है बल्कि उन्हें काम से निकालने की धमकी भी दी जा रही है। कर्मचारियों द्वारा सहायक श्रम आयुक्त को दी गई शिकायत में कहा गया है कि कर्मचारियों को काम देते वक्त मौखिक रूप से 17600 का वेतन देने का वादा किया गया था जो ईपीएफ और ईएसआईसी का अंशदान काटकर 14600 दिया जाना था लेकिन कर्मचारियों द्वारा कई महीनो से वेतन न मिलने की स्थिति में जब वेतन की मांग की गई तो उन्हें ₹11600 रुपए दिए गए, जिससे आहत कर्मचारियों ने मंगलवार को हंगामा काटा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। ऐसे में कुछ कर्मचारियों ने अपनी गरीबी और मजबूर हालातों को देखते हुए और प्रबंधन के दबाब और रसूख के मद्देनजर प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली 11600 की रकम से ही संतोष कर लिया। वहीं कुछ कर्मचारियों ने अभी तक वेतन नहीं लिया है। कर्मचारियों ने बताया कि स्टालवार्ट पीपल सर्विसेज इंडिया लिमिटेड और चार धाम मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारियों द्वारा उनसे नियुक्ति पत्र के नियम शर्तों के अंग्रेजी प्रारूप पर हस्ताक्षर कराए गए। अधिकांश कर्मचारी बहुत कम पढ़े लिखे हैं। ऐसे में वे प्रबंधन की छिपी मंशा और नीतियों को भांप नहीं सके। जिसके कारण वे सभी शोषण झेलने को मजबूर हैं।