Rajnath Singh On PoK: रक्षा मंत्री ने पड़ोसी देशों को आड़े हाथों लिया
1 min readनव निर्माण भारत | अपने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री (Raksha Mantri) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बोला PoK हमारा था और रहेगा PM मोदी (Modi) के रहते एक इंच नहीं ले सकता चीन (China) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पड़ोसियों को दी वॉर्निंग |
रक्षा मंत्री (Raksha Mantri) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि जिंदगी में दोस्तों को तो बदला जा सकता है लेकिन पड़ोसियों को बदला नहीं जा सकता. उन्होंने चीन और पाकिस्तान (Pakistan) को अपनी ही भाषा में चेतावनी दी है…..देश (Desh) में चुनावी माहौल है और ऐसे में रक्षा मंत्री(Raksha Mantri) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने पड़ोसी देश (Desh) चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर कहा कि भारत (Bharat) पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.|
उन्होंने चीन (China) को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पीएम मोदी (Pm Modi) के सत्ता में रहते हुए देश की जमीन पर एक इंच भी कब्जा नहीं कर सकता तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan) को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद का खामियाजा भुगतना पड़ेगा…रक्षा मंत्री (Raksha Mantri) ने कहा जिंदगी में दोस्त बदल सकते है पड़ोसी नहीं पीओके (POK) हमारा था है और रहेगा अगर पाकिस्तान (Pakistan) को लगता है |
कि आतंकवाद को काबू कर पाने में असमर्थ है तो भारत (Bharat) सहयोग करने को तैयार है आतंकवाद को रोकने के लिये भारत (Bharat) सहयोग करने को तैयार है पाकिस्तान (Pakistan) को आतंकवाद का खामियाजा भुगतना पड़ेगा….पीओके (POK) के लोग कहने न लगें कि हमें भी कश्मीर (Kashmir) का हिस्सा बना लो |
इससे पहले बुधवार 10 अप्रैल (Wednesday.10.april) को राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संभल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि इस समय देश (Desh) सुरक्षित हाथों में है और देश (Desh) की जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है जम्मू-कश्मीर (Jammu – Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने का जिक्र करते हुए |
उन्होंने कहा, भारतीय जानता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने जब से आर्टिकल 370 (Article 370) खत्म करने का काम किया तब से वहां पर न तो अलगाववाद (Algavavad) है और न पत्थरबाजी होती है कश्मीर (Kashmir) सुकून में हैं यह भी संभव है कि पीओके (POK) के लोग भी न कह दें कि हमें भी कश्मीर (Kashmir) का हिस्सा बना दो |
चीन को भी दिया जवाब अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की कई जगहों के नाम चीन (China) ने बदल दिए थे इसको लेकर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि किसी चीज का नाम बदलने से उस चीज पर हक नहीं बदल सकता है उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि अगर भारत (Bharat) चीन (China) की जगहों के नाम बदल दे तो क्या वो जगहें भारत (Bharat) की हो जाएंगीं उन्होंने कहा कि चीन (China) के इस तरह के कदमों से जमीनी हकीकत नहीं बदल सकती |