किशोरी रमन स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ये खबर देखिए
1 min readनव निर्माण भारत, मथुरा | 25 अक्टूबर 2024 को किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड मथुरा के सहयोग से एक दिवसीय शिविर में “सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर भाषण प्रतियोगिता , नुक्कड़ नाटक एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम कॉलेज के संस्कृति सभागार में आयोजित किया गया।
जिसमें 23 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता की और लगभग 180 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। विजयी छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर प्रवीण कुमार अग्रवाल ने की तथा इंडियन ऑयल की तरफ से पधारे मनीष जोशी डिप्टी जीएम, राजदीप चोहदा, रामराज, शैलेश प्रकाश एवं बीके शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ नवीन अग्रवाल तथा एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ कपिल कौशिक रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर राजेश अग्रवाल, डॉ अजय उपाध्याय एवं डीके शर्मा रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ रामदत्त मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डॉ विजय नारायण, डॉ शिव प्रसाद,डॉ हिमांशु तिवारी,डॉ विजयानंद, नितिन कुमार,हीरालाल शर्मा, प्रवेश कुमार, आशुतोष शर्मा, कुमर बहादुर उपस्थित रहे।