Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

महा आरती के साथ राम ज्योति यात्रा हुई संपन्न

नव निर्माण भारत,मथुरा | संपन्न 6 दिवसीय आयोजन रहा दिव्य, ब्रज मंडल के अधिकांश देवालयों में हुई स्थापित, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने की महा आरती

संपूर्ण ब्रज के देवालयों मैं स्थापित होने के बाद अयोध्या से आई दिव्य राम ज्योति आज भूतेश्वर स्थित प्राचीन मंदिर बद्रीनाथ मंदिर पहुंची श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के हिंदू पक्षकार , हिंदूवादी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में 6 दिनों तक चली राम ज्योति यात्रा बद्रीनाथ की आरती के साथ संपन्न हुई

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ने कहा कि
श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई लड़ रहे दिनेश शर्मा द्वारा यह 6 दिवसीय कार्यक्रम संपूर्ण बज के मंदिरों में ज्योति स्थापना के साथ दिव्यता के साथ संपन्न हुआ, अब बस इंतजार है, जब सनातनी हिंदूऔ की भावनाओं के अनुरूप भगवान कृष्ण का दिव्य मंदिर अपने अलौकिक रूप में अतिक्रमण मुक्त होकर बने, हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद प्रथम दिवाली के मंगल दीपक ब्रजभूमि में राम ज्योति से प्रज्वलित होंगे यह समस्त बृजवासियों के लिए अलौकिक, एवं दिव्य होगा

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर ,
पं संजय हरियाणा , ने कहा कि उसे समय आ गया है हिंदुओं को एक होकर भगवान कृष्ण के मंदिर को मुक्त करा कर दिव्या मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना है 21 नवंबर को होने वाली धर्म संसद में यह प्रस्ताव संतो के सानिध्य में शीर्ष पटल पर रखा जाएगा

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं राजेश पाठक, महिला जिला अध्यक्ष उषा सोलंकी एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव डॉ जमुना देवी शर्मा, आचार्य राजेश कृष्ण शास्त्री, जिला अध्यक्ष सुखराम सिंह, रिचा शर्मा, गुंजन शर्मा, राहुल गौतम, जयराम शर्मा, विशंभर दयाल अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार सारस्वत,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *