खजानी इंस्टीट्यूट में करवा चौथ और दिवाली प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
नव निर्माण भारत,मथुरा | मथुरा के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले एस डी टी टी खजानी इंस्टीट्यूट में बालिकाओं और महिलाओं के लिए करवा चौथ और दिवाली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
दो दिवसीय इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि मथुरा वृंदावन के विधायक श्री कांत शर्मा,जिलाअधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, ब्रज संस्था विशेषज्ञ के अध्यक्ष उमेश शर्मा , भावना शर्मा, एडवोकेट प्रतिभा शर्मा, ममता भारद्वाज ,चीनू जैन आदि रहे।
माननीय एमएलए का पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा जी ने बेटियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप एक सही परिवेश में हैं आपको अपने कार्य को पूर्ण कुशलता के साथ सीखना चाहिए और अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर करना चाहिए।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सशक्त समाज की नींव रखने के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है और खजानी के द्वारा जिस प्रकार गाय के गोबर के बने उत्पादों और सांची कला का विकास किया जा रहा है वह अपने आप में बेहद सहरानीय है इससे न केवल अपने ब्रज में खूबसूरती बढ़ेगी वरन महिलाओं को आत्मनिर्भरता भी मिलेगी
। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
जिसके बारे में
एस डी टी टी खजानी इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिप्रा राठी ने बताया कि
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष करवाचौथ और दिवाली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जो महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा नए प्रतिभाशाली व्यवसायी महिलाओं को मंच प्रदान किया गया है जिससे कि वह अपनी एक अलग पहचान बना सकें और सभी महिलाएं सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकें ।
इस जीवंत प्रदर्शनी में 24 प्रतिभाशाली नए व्यवसायी महिलाओं के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल शामिल हैं जिनमें ठाकुरजी की वेशभूषा पोशाक , दिवाली उपहार के आइटम, पार्टी संबंधित डिजायनर ड्रेस, विभिन्न प्रकार की साड़ीयां, खुशबूदार इत्र, आकर्षक, नए नए डिजाइन वाले आभूषण, कला और शिल्प, पेंटिंग और बहुत कुछ शामिल रहा साथ ही यह सब उचित मूल्य पर विक्रय किए गए । स्वयं सहायता समूह की लक्ष्मी गणेश आदि बनाए हैं |
जो की प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, जूट से बने बैग्स जिस पर बहुत सारी कलाकृति बनाए गए हैं साथ ही महिलाओं के लिए मेहंदी और ब्यूटी सर्विस की भी व्यवस्था की गई और साथ ही पूरे प्रदर्शनी में ट्रायल रूमस बनाए गए हैं जो महिलाएं अपने कपड़े खरीद रही हैं वो उनको ट्रायल रूम में जाकर चेक कर सकती हैं और साथ ही ओल्टरेशन भी करा सकती हैं।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से :केक टाउन, द कैफ़ीन हब,वर्षा फैशन हब ,द हारमोनियम फ्लेम ,गौरी फैशन ज्वैलरी ,मिस्टी’एस डिजाइनर स्टूडियो, सांवरिया क्रिएशन, सांवरिया आर्ट क्रिएशंस, द बेले कलेक्शन ,गौरी कलेक्शन,अतीरा कलेक्शन, द कृषा स्टोर,दिव्यांशी ज्वेलर्स,रीति बाय पारिक, प्लेट पिनेकल ,मोदी केयर ,क्रिएटिव हाउस,ऋषभ कलेक्शन,लवली कलेक्शन ,पिक योर नीड,एलिसिया आर्ट,कृष्णा क्रिएशन , आराध्य प्रोडक्ट्स,शाइन हेल्दी एंड हैप्पी कम्युनिटी आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई और अपने स्टॉल लगाए ।
प्रदर्शनी को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर रूप शर्मा, रिंकी ,अनीता पाल,अंजू सिंह, स्वाति रंजन श्रीवास्तव, अवलेश,प्रियंका, प्रियंका चतुर्वेदी,निष्ठा अग्रवाल, लावण्या गोयल, नीरज सिंह, सेंटर मैनेजर शोभित महेश्वरी, मनोज बघेल, दीपक शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।