
शादियों में नए कपड़े पहनकर आते थे वीआईपी चोर, पुलिस ने खोली पोल
दुल्हन के 19 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ
देशभर में शादी-बारातों में मचाई थी हलचल, तीन गिरफ्तार
बरेली, राकेश सिसौदिया। शादी का माहौल, धमाकेदार डांस, चमचमाते कपड़े और ढेर सारी मस्ती…लेकिन इस बार मेहमानों के बीच छिपे थे ‘स्पेशल गेस्ट’ – वीआईपी चोर! ये लोग सिर्फ खाने-पीने या डांस के लिए नहीं आए थे, बल्कि इनका असली निशाना था दुल्हन के गहनों से भरा बैग।बीती 12 फरवरी को किंग रिसोर्ट, मंडनपुर में मोहम्मद जोरेज की बहन की शादी थी। धूमधाम से चल रहा समारोह अचानक तनाव में बदल गया। जब दुल्हन के गहनों से भरा गुलाबी बैग गायब हो गया। इस बैग में थे सोने का हार, चूड़ियां, ब्रेसलेट, अंगूठियां, नथ और कुल मिलाकर 19 लाख के गहने।तत्काल पुलिस हरकत में आई और शादी की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी खंगालनी शुरू की। एक संदिग्ध चेहरे पर नजर गई तो पुलिस ने अपनी जासूसी स्किल्स ऑन कर दीं।पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तीन संदिग्धों को ट्रैक किया और मेगा फूड पार्क के पास धर दबोचा। पूछताछ में उनका मास्टर प्लान सामने आया ये – गैंग शादी-बारातों में बिलकुल नए कपड़े पहनकर जाता ताकि शक न हो। फिर मौका मिलते ही गहनों और पैसे पर हाथ साफ कर देता।आरोपियों के कब्जे से दुल्हन का गहनों से भरा गुलाबी बैग, 18 हजार रुपये नगद, एक तमंचा और जिंदा कारतूस और मध्य प्रदेश नंबर की बाइक को बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी प्रदीप कुमार निवासी ग्राम कढिया बोंडा जिला राजगढ़ , अमित निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा , राजस्थान, कुशांत निवासी बरसात, मध्य प्रदेश हैं। तीनों पर पहले से बहेड़ी, बारादरी और बिजनौर में कई मुकदमे दर्ज हैं।
अब होंगे बाराती नहीं, हवालाती
सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शानदार काम करते हुए इस गैंग को पकड़ लिया। बहेड़ी पुलिस ने चोरों की बारात को सीधा जेल पहुंचा दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर संजय तोमर, दरोगा अमित कुमार, प्रदीप कुमार, सनी चौधरी, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, अंकित सिंह बघेल, सिपाही शिवांशु राठी, श्याम सुंदर, सर्विलांस टीम के दरोगा सत्येंद्र कुमार शामिल रहे।