
मथुरा। डीगगेट पुलिस चौकी के चंद कदमो पर कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार के पास स्थित होटल में एक विवाद में हिंसक रूप ले लिया। घटना रात साढ़े नो बजे की है होटल की कमरा नंबर 103 में ठहरे एक यात्री ने ब्रज पार्किंग में लघुशंका करने की कोशिश की थी। पार्किंग मैनेजर कासिम ने इसका विरोध किया।
इस पर दोनों के बीच पहले गाली गलौज हुई। फिर धक्का मुक्की की नौबत आ गई। यात्री ने कुछ देर बाद अपने 10-15 साथियों को बुला लिया। इन युवकों ने पार्किंग मैनेजर कासिम और उनके कर्मचारियों पर हमला कर दिया सभी ने मिलकर लात गस से उन्हें पिता हमले में कासिम और उनके कई साथी घायल हो गए।
हमलावर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। घायल कासिम ने गोविंदनगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई।