
फिल्म में 70 फीसद कलाकार का किया जाना है चुनाव
पीपीपी प्रोडेक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है ऐतिहासिक फिल्म
मथुरा।, NNB HINDI श्रीकृष्ण जन्म भूमि फिल्म में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के लिए बेताब बृज के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक डायलॉग बोलकर फिल्म निर्माताओं का दिल जीत लिया। फिल्म में बृज से 70 फीसद कलाकारों का चयन जाना है। कलाकारों का आज ऑडिशन हुआ।
पीपीपी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म
श्री कृष्ण जन्मभूमिके लिए हुए ऑडिशन की जानकारी देते हुए प्रोड्यूसर एवं श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि श्री कृष्ण जन्म भूमि के इतिहास को लेकर एक कालजयी फिल्म होगी। इस फिल्म में हमने 70 फीसद कलाकार बृज का रखने का निर्णय लिया था, उसी कड़ी में आज होटल शीतल रीजेंसी में ऑडिशन लिया गया। ऑडिशन में ब्रजभूमि के कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि अधिकांश कलाकारों के चयन पहली नजर में ही कर लिया गया है, जल्द ही कलाकारों के नाम फायनल कर लिए जाएंगे। आगरा, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, दिल्ली समेत अन्य शहरों से बड़ी संख्या में भी कलाकार आए। प्रमुख कलाकारों के साथ-साथ स्कूल कालेज के छात्रों ने फिल्म निर्माताओं के समक्ष अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। प्रोड्यूसर प्रकाश पाटिल और निर्देशक गौरव मिश्रा ने बताया, फिल्म में श्री कृष्ण जन्म भूमि के इतिहास के साथ- साथ बृज संस्कृति को भी शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि ब्रज में कई तो ऐसे मजे हुए कलाकार भी सामने आए, जिनका अभिनय बेहद ही दमदार था। उनमें एक अच्छे कलाकार के वह सभी गुण थे, जो फिल्म की कहानी की कसौटी पर खरे उतरने का मद्दा रखते हैं। कोरियोग्राफर माया मिश्रा ने बताया, बृज की महिला कलाकारों ने ने जिस तरह से फिल्म के ऑडिशन के लिए जो डायलॉग तैयार किए गए थे, उनको यहां की महिला कलाकारों ने बहुत ही प्रशंसनीय ढंग से प्रस्तुत किया, उसको देखकर में तो दंग ही रह गई। बृज के कलाकारों को फिल्म में पूरा पूरा अवसर दिया जाएगा।
ऑडिशन सुबह दस बजे से शुरू हुआ और देर रात तक निर्बाध गति से चला। एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर मोनू राजावत, लाइन प्रोड्यूसर गोपाल ठाकुर, पंडित श्यामानंद जी महाराज, मनोज चौधरी मौजूद रहे।