
मिशन ग्लोबल एकेडमी रिछा में राष्ट्रीय ओरल हेल्थ एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण पर हुई कार्यशाला
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा शिफा नाज रही प्रथम, तंबाकू के उपयोग न करने की दिलाई शपथ
रिछा, बरेली। बृहस्पतिवार को मिशन ग्लोबल एकेडमी सिंधौरा (रिछा) में सीएचसी रिछा एवं आरबीएसके की टीम के द्वारा राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के साथ तंबाकू से होने वाले रोगों के बारे में जागरूक और सचेत करते हुए इसका सेवन न करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी रिछा के डेंटल सर्जन डॉक्टर अजीत प्रज्ञ, आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मानसी सिंह एवं विद्यालय के संरक्षक आर के सक्सेना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डेंटल सर्जन डॉक्टर अजीत प्रज्ञ ने छात्र-छात्राओं को ओरल हेल्थ के विषय में जानकारी दी, और बच्चों को ब्रश करने के सही तरीके के विषय में भी बताया। तथा डॉक्टर मानसिक सिंह ने तंबाकू से होने वाले विभिन्न बीमारियों के विषय में बताया।
इस अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रा शिफा नाज ने प्रथम, अनुष्का गंगवार ने द्वितीय एवं अजीफा फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्रा साइना नूर, साइना गौतमी एवं अशफा खान को सांत्वना पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को तंबाकू के उपयोग न करने के लिए शपथ भी दिलाई गाई।
विद्यालय के संरक्षक आर के सक्सेना ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया, कि वह स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं और तंबाकू जैसे व्यसनों से दूर रहे। विद्यालय की ओर से डॉक्टर अजीत प्रज्ञ, डॉक्टर मानसी सिंह एवं निर्मल को स्मृति चिन्ह देकर उनके द्वारा समाज के लिए की जा रही सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया।विद्यालय के प्रबंधक जितिन सक्सेना ने सभी का आभार जताया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक आरके सक्सेना और प्रबंधक जितिन सक्सेना के अलावा प्रधानाचार्य बी के कश्यप, उप प्रधानाचार्य मोबिन मलिक, निर्देशक अमित देओल, शिक्षक सौरव गौर, संजय सक्सेना, आशुतोष वर्मा, विपिन सिंह, राजपाल सैनी, रामेंद्र पाठक, लता, रुचि, नेहा, गीता कश्यप, कहकंशा, सिदरा खान, राफिया, शाजिया, अबरे जहां, निशा, राकेश कुमार तथा आरबीएसके टीम की निर्मला, हेल्थ वर्कर गौरव तथा डेंटल हाइजीनिस्ट सुंदरम उपस्थित रहे।