
आईजी रेंज के सभी प्रभारियों के साथ की समीक्षा, दिए निर्देश, कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर, होली और रमजान पर विशेष सतर्कता
बरेली, राकेश सिसौदिया। अपराध और असामाजिक तत्वों पर सख्ती बढ़ाते हुए आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बरेली परिक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए।
आईजी ने पुलिस अधिकारियों को दो टूक कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के अनुरूप, लंबित मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण और गंभीर अपराधों में दोषियों को सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।आईजी ने माफिया राज को पूरी तरह खत्म करने के लिए ऑपरेशन क्लीन, ऑपरेशन त्रिनेत्र और ऑपरेशन कन्विक्शन जैसे अभियानों को और अधिक आक्रामक तरीके से चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज करने और जेल भेजने की कार्रवाई तेज की जाए। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन शक्ति फेज-05 के तहत चल रहे अभियानों की समीक्षा की गई। महिला हेल्पडेस्क को और प्रभावी बनाने, महिला बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने और महिला अपराधों के मामलों में तेजी से चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए। आईजी ने स्पष्ट किया कि छेड़छाड़, घरेलू हिंसा और अन्य महिला अपराधों पर पुलिस को जीरो टॉलरेंस नीति अपनानी होगी। इसके साथ ही दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए विशेष निगरानी रखने का भी आदेश दिया गया।
साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, होली और रमजान पर विशेष सतर्कता
आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। आईजी ने कहा कि ऑनलाइन ठगी, फेक कॉल, साइबर बुलिंग और अन्य साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए साइबर क्राइम सेल को हाईटेक बनाया जाए। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि अगर कोई संदिग्ध साइबर गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आईजी ने आगामी होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए।
जनता की शिकायतों का होगा त्वरित समाधान
आईजी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रीड्रेसल सिस्टम) और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस थानों में आने वाले प्रत्येक पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उसे संतोषजनक समाधान मिले। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। आईजी के इन निर्देशों से यह साफ है कि आने वाले दिनों में अपराधियों पर शिकंजा और सख्त होगा, कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी और आम जनता को ज्यादा सुरक्षित माहौल मिलेगा।