बरेली। शहर के थाना बारादरी क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। ताजा मामला सेटेलाइट बस अड्डे का है जहां किन्नरों के एक गुट ने एक युवक को घेरकर बुरी तरह पीटा और लूटपाट की। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान पुलिस का कोई अता-पता नहीं था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किन्नरों का एक गिरोह एक युवक को बेरहमी से पीट रहा है।
क्षेत्र में अपराधियों का राज, पुलिस बनी मूकदर्शक
सेटेलाइट बस अड्डे के आसपास रात के समय अराजक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार लड़की के वेश में घूमने वाले गिरोह यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं। इनकी अश्लील और आपत्तिजनक हरकतों के चलते परिवार के साथ सफर करने वाले यात्री असहज महसूस करते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यात्रियों से जबरन उगाही और मारपीट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। शिकायतें भी कई बार की गईं लेकिन बारादरी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। जिससे अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए।
एसएसपी के सख्त निर्देश, फिर भी थाने में सुस्ती
जहां एक ओर बरेली के कप्तान एसएसपी अनुराग आर्य अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं थाना बारादरी की सुस्ती से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। एसएसपी के नेतृत्व में हाल ही में कई अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया। अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई अहम कदम उठाए गए। लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया कि अगर लोकल पुलिस चौकन्नी न रहे, तो अपराधी बेलगाम ही रहेंगे।