रियल पब्लिक स्कूल में “प्रज्ञान 2024: प्रदर्शनी का आयोजन
मथुरा, नव निर्माण भारत। मथुरा स्थित रियल पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर 2024 को एक विशेष कार्यक्रम “प्रज्ञान 2024: प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शन आई आज बाल दिवस के उपलक्ष में कराई गई है विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीता प्रजापति जी ने इस प्रदर्शनी के बारे में बताया की यह प्रदर्शनी विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के अद्वितीय प्रोजेक्ट्स और रचनात्मक कार्यों को दिखाया गया है , जिसमें विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी और हिंदी जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं।
इस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वीरेंद्र मिश्रा, ( पूर्व प्रधानाचार्य ) बीएसए डिग्री कॉलेज, मथुरा ने माता सरस्वती जी की पूजा व आरती की एवं फीता कट करके प्रदर्शनी की शुरुआत की । इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष गंगा प्रसाद प्रजापति वा वाइस चेयरमैन चेतन प्रजापति विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता प्रजापति विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका मंजू तोमर सुनीता सागर , सतीश चौहान , अंकित सिंघल आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि यह आयोजन अभिभावकों और समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है, जहाँ वे बच्चों की मेहनत और रचनात्मकता का अनुभव कर उनकी प्रतिज्ञा के बारे में जान सकेंगे । अभिभावकों एवं सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखकर के उनको प्रोत्साहित किया। अभिभावकों मैं भी बच्चों के साथ खूब इंजॉय किया और प्रदर्शनी का आनंद लिया।
विद्यालय प्रशासन का धन्यवाद दिया कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करते रहे ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।