Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

Vrindavan,Chhatikara: गरुण गोविंद मंदिर के समीप 2 वर्ष पहले 300 बेड का हॉस्पिटल बनाए जाने की नींव रखी गई थी

1 min read

नव निर्माण भारत | वृंदावन, जिसका स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) हेल्थ मिशन सोसायटी (Health Mission Society) के तत्वाधान में आज हॉस्पिटल (Hospital) का पहला चरण तैयार कर OPD का शुभारंभ कर दिया गया है
जिसमे हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई |

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए परम पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज (Vijay Kaushal Ji Maharaj) के और राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ के अखिल भारतीय (Akhil Bhartiya) सह संयोजक कार्यवाहक (Sah Sanyojak Karyavahak) डाo कृष्ण गोपाल जी (Dr. Krishan Gopal Ji) और दूर दराज से पधारे अनेकों संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ |

तो वहीं डाo कृष्ण गोपाल जी (Dr. Krishan Gopal Ji) के द्वारा OPD से होने वाले फायदे बताए गए तो वहीं OPD का पर्चा 20 रुपए का रखा गया है तो वहीं हॉस्पिटल (Hospital) की दवा के MRP रेट में से 50% छूट भी दी जाएगी

तो वहीं परम पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज (Sant Vijay Kaushal Ji Maharaj) के साथ साथ अक्षय पात्र फाउंडेशन (Akshaya Patra Foundation) के प्रमुख अनंतवीर प्रभु जी (Pramukh Anantveer Prabhu ji) के द्वारा बताया गया |

की मथुरा जिले (Mathura Jila) का सबसे अच्छा हॉस्पिटल (Hospital) तैयार कराया जा रहा है जिसमें क्षेत्र वासियों के साथ साथ सभी प्रकार के रोगियों का इलाज किया जाएगा और जल्द से जल्द हॉस्पिटल (Hospital) को पूरे तरीके से तैयार करा के सभी प्रकार की बीमारियों से निजात मिलेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *