Mathura: औद्यौगिक क्षेत्र मथुरा साइट बी ने दिया वृक्ष संरक्षण का सन्देश
1 min readनव निर्माण भारत | मथुरा (Mathura) टाउनशिप (Township) 5 जून (5 June) विश्व पर्यावरण दिवस (Vishva Paryavaran Divas) पर औद्यौगिक क्षेत्र साइट बी (Site B) मथुरा (Mathura) में रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Refinery Industries Association) और बी एन वेलफेयर फाउंडेशन (B N Welfare Foundation) ने सभी उद्यमियों के साथ पर्यावरण सरंक्षण (Paryavaran Sanrakshan) का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में आई०पी०एस रिफाइनरी (I.P.S Refinery) थाना प्रभारी ट्विंकल जैन (I.P.S Twinkle Jain) ने पर्यावरण (Paryavaran) के सरंक्षण (Sanrakshan) के लिए सभी को जागरूक किया उन्होंने समझाया वृक्ष मानव (Vraksh Manav) जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है, यूपीसीडा (UPCIDA) के क्षेत्रीय प्रबंधक (Prabandhak) सी के मौर्या (C K Maurya) ने कहा कि प्रत्येक वयक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ लगाने चाहिए |
और उनका पोषण करना चाहिए, रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Refinery Industries Association) द्वारा एचपीसीएल डिपो पंकज झा (HPCL Depot Pankaj Jha) को अपने सीएसआर फण्ड (CSR Fund) से साइट बी (Site B)में एक पार्क (Park) को विकसित करने का प्रस्ताव दिया। एसोसिएशन ( Association) के अध्यक्ष (Adhyaksh) मोहित अग्रवाल (Mohit Agrawal) एवं बी एन वेलफेयर फाउंडेशन (B N Wayfarer Foundation) के डायरेक्टर (Directer) मानस रघुवंशी (Manas Raghuvanshi) ने पर्यावरण संरक्षण (Paryavaran Sanrakshan) की मुहीम में 5000 पौधों का रोपण एवं पोषण करने का संकल्प लिया।
एसोसिएशन ( Association) के अध्यक्ष (Adhyaksh) मोहित अग्रवाल (Mohit Agrawal) ने सन्देश दिया की पौधे रोपण की संख्याबल से बहुत अधिक महत्वपूर्ण पौधों का पोषण करना है हमें रोपण का नहीं पोषण का लक्ष्य लेकर चलना है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियों ने एक एक पौधे का रोपण कर सभी से आने वाले मानसून में धूमधाम से वन महोत्सव बनाने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में एसोसिएशन ( Association) के सभी उद्यमीगण उपस्थित रहे।