Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

Mathura School Updates: रियल पब्लिक स्कूल में बैसाखी उत्सव का आयोजन किया गया

1 min read

मथुरा, नव निर्माण भारत | रियल पब्लिक स्कूल (Real Public School) ने बैसाखी (Vaisakhi) के पावन अवसर पर एक उत्सव (Utsav) का आयोजन किया। इस अद्भुत समारोह में छात्रों ने अपने संस्कृति (Sanskriti) को जीवंत किया और खुशी के लम्बे दिनों को याद किया। इस दौरान बच्चों में लस्सी बनाने की प्रतियोगिता कराई गई। एवं रंगोली (rangoli) बनाने की प्रतियोगिता कराई गई।

इस उत्सव को सफल बनाने में एवं संचालन मे शिक्षिका संयुक्त चौधरी , सुनीता सागर (Sunita Sagar) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उत्सव के दौरान, विभिन्न कलाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को आकर्षित किया। जिसमें सबसे आकर्षक बच्चों का पंजाबी डांस रहा ।

स्कूल (School) के वाइस चेयरमैन (Wise Chairman) चेतन प्रजापति (Chetan Prajapati) एवं प्रधानाचार्या अनीता प्रजापति ने इस मौके पर बच्चों को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी आलोक कुमार त्रिपाठी (Alok Kumar Tripathi) एवं मंजू तोमर (Manju Tomar) ने सभी छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ का धन्यवाद किया | और कहा जिन्होंने इस उत्सव (Utsav) को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अद्भुत अनुभव के लिए हम स्टाफ का आभार व्यक्त करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *