Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

सिम्स हॉस्पिटल ने मनाया विश्व किडनी दिवस

1 min read

मथुरा, नव निर्माण। सिम्स हॉस्पिटल में विश्व किडनी दिवस धूमधाम से मनाया गया। नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस विभाग को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक नि:शुल्क किडनी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस किडनी कैम्प में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श, पैथ-लैब जाँचों पर 50% की छूट, बीएमसी, आहार परामर्श एवं डाइट चार्ट नि:शुल्क बांटी।

नेफ्रोलॉजी विभाग की पूरी टीम ने किडनी दिवस के अवसर पर केक काटकर किडनी दिवस मनाया और डायलिसिस मरीजों सहित सभी को बधाईयाँ दी।

इस अवसर पर नेफ्रोलॉजी विभाग के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉ आशीष शर्मा ने कहा कि आज सिम्स हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस विभाग में एक भव्य नि:शुल्क किडनी कैम्प का आयोजन किया गया और हमें बताते हुए बहुत खुशी है कि इस शिविर में मथुरा-वृन्दावन के साथ जयपुर, भरतपुर, राया, हाथरस, अलीगढ़ से आकर किडनी मरीजों ने कैम्प का लाभ उठाया। समाज में जागरुकता के लिए इस तरह के हेल्थ कैम्प हम करते रहेंगे। मरीज जब हमारे पास आता है तो उसे हमारे भरोसे और विश्वास की जरुरत होती है। हमारा हमेशा यही प्रयास रहता है कि मरीज का यह विश्वास कभी टूटने ना पाये और वह हमारे यहाँ से तन और मन दोनों से स्वस्थ होकर जा सके।

वहीं सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ गौरव भारद्वाज ने कहा कि हॉस्पिटल में आने वाले सभी मरीजों को विश्वस्तरीय इलाज देना हमारी प्रथम प्राथमिकता है। समाज में जागरुकता के लिए किडनी दिवस पर कैम्प का आयोजन किया गया और किडनी मरीजों ने बढ़ चढ़ कर इसमे भाग लेकर डॉ. आशीष शर्मा ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया है। सिम्स हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *