
मथुरा, नव निर्माण भारत। रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा के परेड ग्राउन्ड में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में परेड का आयोजन किया गया।
जिसमें कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली गयी। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।
वहीं एसएसपी मथुरा द्वारा निष्ठा व ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन कराने की भी शपथ दिलायी गयी।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने उद्धबोधन कर जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एवं सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।