अमरनाथ शिक्षण संस्थान ने मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस
1 min readमथुरा, नव निर्माण भारत। अमरनाथ शिक्षण संस्थान में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। वहीं छात्र-छात्राओ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय कि बीएड विभाग की छात्राओ द्वारा सीता जी के जीवन पर आधारित एक नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया। प्रस्तुति देखकर दर्शकों की आँखें नम हो गयीं।
वहीं एनसीसी की छात्राओ द्वारा महिला सशक्तिकरण पर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार वाजपेयी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्य अनिल वाजपेयी ने सभी को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अब वो समय दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बन संपूर्ण विश्व में अपनी विजय पताका फ़रहायेगा। उन्होंने युवा पीढ़ी को राम व सीता की तरह मर्यादा में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।
वहीं विद्या आश्रम के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य, समूह गान, काव्य पाठ, भारत के विविध प्रांतों के नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति हम सब भारतीय हैं प्रस्तुत की गई। देश भक्ति और वंदे मातरम के नारों के बीच छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था।
कार्यक्रम के आरंभ एनसीसी के कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर एवं बैंड टोली के बैंड वादन ध्वजारोहण, झंडा गान प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सुयश वाजपेयी, शुभम् वाजपेयी, कॉर्डिनेटर मीता तिवारी, डॉ आरती पाठक, डॉ मनोरमा कौशिक, मांडवी राठौर, नूतन, देहेर उपस्थित रहे।