आखिर क्यों? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, दुनिया को डरा रही
क्या होगा नया साल सब पर भारी
पुराना साल सभी को अलविदा कह अब नया साल दस्तक देने वाला है, नया साल आते ही लोगों के दिलो दिमाग में एक सवाल तेजी से घूमने लगता है, और वो सवाल है की आखिर कैसा होगा आने वाला साल, क्या कुछ खास इस साल होने वाला है, और किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है
कई लोगो ने इस पर अपने विचार भी प्रकट किए, उन्होंने अपनी अपनी बात रखी, लेकिन एक ऐसी भविष्यवाणी भी सामने आ रही है, जिसने लोगों के मन में एक अलग ही टेंशन जगा दी है, अब आप सब ये सोच रहे होंगे की आखिर हम किस भविष्यवाणी की बात कर रहे है, दरअसल आपको बता दे की अपनी सीधी और सटीक प्रडिक्शन के लिए जाने जाने वाले बाबा वेंगा ने आने वाले साल 2024 को लेकर एक बढ़ी की चौका देने वाली भविष्यवाणी की है, उन्होंने 5 ऐसे प्रडिक्शन की है जिससे लोगों के पैरो तले जमीन खिसक गई है।
बाबा वेंगा की उन पांच भविष्यवाणियों में से एक सबसे बड़ी भविष्यवाणी ये है की, देश के जाने माने देश रशिया के प्रेसिडेंट पुतिन की मौत हो सकती है, जी हां कहा जा रहा है की पुतिन की उन्हे के मुल्क के कुछ लोग हत्या कर सकते है, जिसके बाद व्लादिमीर पुतिन की मौत हो सकती है।
दूसरी प्रिडिक्शन ये है की दुनिया की लाइलाज बीमारियों में से एक सबसे बड़ी बीमारी कैंसर का शायद इस साल इलाज खोजा जा सकता है, वही अगर बात करे तीसरी भविष्यवाणी की तो वेंगा ने बताया की आर्थिक संकट बढ़ सकता है, यानी की दुनिया को काफी हद तक आर्थिक संकट का सामना करना होगा, जिसके बाद कई बड़ी बड़ी समस्याओं का दुनिया को सामना करना पड़ सकता है। चौथी और अगर नजर घुमाई जाए तो ग्लोबल वार्मिग की समस्या इस साल बढ़ सकती है, पांचवी और बाबा ने कहा की विश्व का सबसे बड़ा देश जैविक हथियारों की टेस्टिंग कर सकता है, अब देखना ये होगा की ये कौन सा देश होगा…
फिलहाल आपको बता दे की बाबा वेंगा का जन्म 3 अक्टूबर 1911 को हुआ था वही अगर देखा जाए तो इनकी भविष्यवाणी हमेशा से सच साबित होती आई है, इनकी भविष्यवाणी पर हर कोई आंख बंद कर विश्वास करता है, इन्होंने देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी जी की भी भविष्यवाणी की थी जो एक दम सही थी, ये बालावस्था से ही दृष्टिहीन है और इन्हें रहस्यवादी कह कर भी संबोधित किया जाता है.. अब देखना होगा की 2024 पर की गई प्रडिक्शन भी क्या सही साबित होती है या नही..