मथुरा में रामायण परीक्षा का आयोजन
1 min readमथुरा, नव निर्माण भारत। पालीखेड़ा सतोहा रोड स्थित बाबा पातीराम विद्या मंदिर में विश्व हिंदी परिषद बजरंग दल द्वारा रामायण परीक्षा का आयोजन किया गया।
दीपक चौधरी ने कहा कि रामायण की परीक्षा सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने दी। रामायण परीक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं को भारत देश की संस्कृति और वीर महापुरुषों के गाथाओं का वर्णन किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भारत की अपनी संस्कृति को लेकर इस तरीके के विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर समाज में संस्कृति को जागृत करने के लिए करते रहे हैं। व समाज में हिंदू धर्म संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इसी प्रकार से कार्य करता रहेगा।
परीक्षा में बाबा पतिराम विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अरविंद, शैलेंद्र और हरिओम का पूर्ण योगदान रहा। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम एक सप्ताह बाद घोषित कर पुरुषकृति किया जाएगा।
इस दौरान परीक्षा में महानगर संगठन मंत्री अशोक, महानगर सुरक्षा प्रमुख दीपक चौधरी, विद्यार्थी प्रमुख श्रीकांत, आकाश सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।