Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

U.P. – IAS,IPS : अधिकारियों का तबादला एक्सप्रेस, किसको कहाँ की मिली नयी कमान…..

1 min read

नव निर्माण भारत, लखनऊ। शासन ने मंगलवार (Tuesday) की देर शाम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 12 जिलों (Jilon,Districts) के जिलाधिकारी (District Magistrate) और आठ आईपीएस अधिकारियों ( 8. IPS Officers) का तबादला (Transfer) किया है।

तबादले (Transfer) के क्रम में अनुज कुमार सिंह (Anuj Kumar Singh) को जिलाधिकारी (District Magistrate) मुरादाबाद, (Muradabad) अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) जिलाधिकारी (District Magistrate) सीतापुर,(Sitapur) दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheeri)और नगेन्द्र प्रताप (Nagendra Pratap) को जिलाधिकारी (District Magistrate) बांदा (Banda) बनाया है।

इसी तरह शिवशरणप्पा जीएन (Shivasharanappa GN) को जिलाधिकारी (District Magistrate) चित्रकूट,(Chitrakoot) रविश गुप्ता (Ravish Gupta) को जिलाधिकारी (District Magistrate) बस्ती,(Bastee) अजय कुमार द्विवेदी (Ajay Kumar Dwivedi) को जिलाधिकारी (District Magistrate) श्रावस्ती,(Shravasti) मधुसूदन हुल्गी (Mudhusuadn Hugli) को कौशाम्बी, (Kaushambi) मनीष बंसल (Manish Bansal) को सहारनपुर (Saharanpur) और राजेन्द्र पैसिया संभल (Rajendra Paisiya Sambhal) के नए जिलाधिकारी (District Magistrate) बनाए गए हैं।

इसके साथ ही आशीष कुमार (Ashish Kumar) को हाथरस (Hathras) और मेधा रूपम (Medha Roopam) को जिलाधिकारी (District Magistrate) कासगंज (Kasganj) बनाया है। वहीं, मानवेन्द्र सिंह (Manvendra Singh) को विशेष सचिव आयुष (Secretary Ayush) और आंद्रा वामसी (Andhra Vamsi) को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन (Special Secretary Stamp and Registration) के पद पर नयी तैनाती (New Posting) दी गयी है।

इसके अलावा आठ आईपीएस (8. IPS)अधिकारियों (Adhikariyon) के तबादले (Transfer) किए गए हैं। इनमें सतपाल (Satpal) को मुरादाबाद (Muradabad) का एसएसपी,(SSP) अनुराग आर्या (Anurag Arya) को बरेली (Bareilly)का एसएसपी, (SSP) विपिन टाडा (Vipin Tada) को मेरठ (Merath)का एसएसपी,(SSP) रोहित सिंह साजवान (Rohit Singh Sajwan) को सहारनपुर (Saharanpur) का नया एसएसपी (SSP) बनाया गया |

जबकि आदित्य लांगेह (Aditya Langeh) को चंदौली,(Chandauli) हेमराज मीणा (Hemraj Meena) को आज़मगढ़ (Azamgadh)और अनिल कुमार (Anil Kumar) को प्रतापगढ़ (Pratapgadh) का नया पुलिस कप्तान (Police Kaptan) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, बरेली (Bareilly) के एसएसपी(SSP) रहे सुशील चंद्र भान (Sushil Chandra Bhan) को एसटीएफ (STF)की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *