कार्यालय जिला न्यायाधीश मथुरा की सूचना
1 min readनव निर्माण भारत, मथुरा | अध्यक्ष चयन समिति/विशेष न्यायाधीश एस सी एस टी एक्ट, मथुरा के निर्देशानुसार विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम, मथुरा एवं विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, द्वितीय, मथुरा के न्यायालयों में कार्य करने हेतु निम्न लिखित पदों पर चयन हेतु जिला न्यायालय एवं कलैक्ट्रेट के अवकाश प्राप्त कर्मचारियों से दिनांक 25.10.2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-
रीडर के दो पद, अहलमद के दो पद तथा चपरासी के दो पद।
उक्त पदों के लिए निम्नलिखित अर्हतायें हैं: –
- अभ्यर्थी जिला न्यायालय/कलैक्ट्रेट से किसी भी पद से सेवानिवृत होना चाहिए।
- अभ्यर्थी की सेवा अवधि अधिकतम 65 वर्ष तक की रहेगी।
- चयनित रीडर एवं अहलमद शासनादेश के अधीन दैनिक मानदेय प्राप्त करने के पात्र होंगे।
- जो कर्मचारी दिनांक 31.10.2024 तक सेवानिवृत हो रहे हों, उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है।
- अभ्यर्थी को आवेदन के समर्थन में सम्बंधित विभाग से जारी सेवानिवृत का प्रमाण पत्र सेवाकाल के दौरान विगत तीन वर्षों में प्रतिकूल प्रविष्टि न होने का शपथ पत्र दाखिल करना होगा।
- अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु आदि के सम्बंध में आवश्यक प्रपत्र संलग्न करे।
- अभ्यर्थी संलग्नक आवेदन पत्र के प्रारूप पर आवेदन कर सकेगा।
- चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। साक्षात्कार दिनांक 04.11.2024 को न्यायालय के सभागार कक्ष में शाम 4.30 बजे शुरू होगा।
- यदि उक्त न्यायालयों के अस्तित्व में न रहने के सम्बंध में माननीय उच्च न्यायालय का कोई आदेश प्राप्त होता है, तो वह अभ्यर्थी की सेवा अवधि पर स्वतः प्रभावी होगा। इसके अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थी की सेवाये बिना किसी नोटिस के किसी भी समय समाप्त की जा सकेगी।