समान नागरिक संहिता लागू होसदन ने प्रचंड मत मांग की।
1 min readनव निर्माण भारत मथुरा | मथुरा ,अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग द्वार वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल
वाजपेई ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता समय की मांग है। सर्वोच्च न्यायालय भी कह चुका है और हमारी नीति निर्देशक तत्व में भी यह उल्लेखित है।
विषय के पक्ष और विपक्ष में छात्राओं ने अपने जोरदार तर्क रखे । छात्राओं से भरे सदन में निरंतर तालियां गूंजती रही।
श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए हिमांशी एवं एकता को पुरुस्कृत किया गया।
वाद विवाद की समाप्ति पर सदन ने प्रचंड बहुमत से समान नागरिक का प्रस्ताव पारित किया।
कार्यक्रम का संयोजन समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ रचना दीक्षित ने किया।
प्रतियोगिता में छात्रा तनु, हिमांशी ,कीर्ति, प्रिया, शालिनी ,मुस्कान, अनुराधा, एकता ,दिव्यांशी ,कैफिया, ज्योति, रितिका ,प्रियांशी, की प्रस्तुति सराहनीय रही।
कला संकाय की प्रवक्ता डॉ मनोरमा डॉ पंकज, मांडवी राठौर, शायमा मुस्तफा ने छात्राओं को पुरस्कृत किया।