Mathura Crime News: पंचायत में चली गोलियां, लिया पिता की मौत का बदला
नव निर्माण भारत ,मथुरा | मामला मथुरा जिले के थाना कोसीकलां क्षेत्र के पैगांव का है जहां सीताराम बगीची पर समाज की कुरीतियों को लेकर ग्रामीणों द्वारा पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में अचानक पूर्व प्रधान स्व: रामवीर सिंह के बेटे कृष्णा चौधरी ने अमोल पहलवान को गोलियों से भून डाला व आरोपी मौके से फरार गया। आपको बता दें अमोल पहलवान स्व: रामवीर सिंह की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था।
अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए कृष्णा ने अमोल पहलवान को भरी पंचायत में गोलियों से भून डाला , अमोल पहलवान के जमीन पर गिरते ही कृष्णा फरार हो गया जिसके बाद घटना स्थल पर अफरा – तफरी मच गई। सूचना मिलने ही पुलिस बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गई है। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।
कृष्णा के पिता ( स्व:राजवीर प्रधान) की हत्या का मुख्य आरोपी था अमोल पहलवान
गांव पैगांव में बीते 29 जनवरी 2022 को कोसीकला मार्ग पर तीन शूटरों ने पैगांव के निवर्तमान प्रधान व लक्ष्मीनारायण के प्रस्ताव रामवीर प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने अमोल पहलवान को मुख्य आरोपी बताया था।
बताया जाता है कि 21 लाख रुपए की ग्रांट हड़पने के लिए अमोल पहलवान ने रामवीर प्रधान की हत्या को साजिश की थी। जिसके बाद पिता की हत्या होने के बाद बदले की आग में जल रहे कृष्णा ने मौका मिलते ही भरी पंचायत में अमोल पहलवान को गोलियों से भून डाला व मौके से फरार हो गया।