Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

Vrindavan: बंद हुई प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा, बड़ी वजह आई सामने

1 min read

नव निर्माण भारत | मथुरा,वृन्दावन |

हाथरस कांड के बाद प्रेमानंद महाराज का बड़ा फैसला।

हाथरस (Hathras) में हुए घटनाक्रम के बाद अब सभी धर्माचार्य और संत समाज के अंदर एक डर बैठ गया है जिसके बाद से अब एक के बाद एक सूचना सामने आ रही है।

जहां एक तरफ बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dheerendra Krishna Shastri) द्वारा वीडियो (video) जारी करके अपील की गई थी कि अधिक संख्या में लोग ना आए।

कहीं दूसरी तरफ सुप्रसिद्ध रसिक संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) द्वारा हाथरस कांड (Hathras Kand) को देखते हुए अब अनिश्चितकाल के लिए अपनी पदयात्रा बंद कर दी गई है।

प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) प्रातः 2:15 पर अपने आश्रम (Aashram) श्री हित राधा केली कुंज (Shri Hit Radha Keli Kunj) पर प्रतिदिन जाते हैं। वहां पर प्रतिदिन भक्तों की लाइन भारी मात्रा में लगी होती है जिसको ध्यान में रखते हुए अनिश्चितकाल के लिए महाराज (Maharaj) जी की पदयात्रा बंद कर दी गई है।

यह जानकारी प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) से दी गई है जिसमें उन्होंने कहा है कि हाथरस (Hathras) में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुःखद है, जिसमें हम सबकी गहन सवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे ऐसी ठाकुर जी (Thakur Ji) के चरणों में प्रार्थना है।

उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज (Maharaj) जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज (Shri Hit Radha Keli Kunj) जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है। कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन हेतु खड़े ना हों, ना ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *