शासन की मंशा के अनुरूप जॉन में चलेगा कानून का राज : ADG
1 min readनव निर्माण भारत, बरेली। अपनी तेज तर्रार कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए जाने वाले आईपीएस अफसर रमित शर्मा (IPS Officer Ramit Sharma) ने आज बरेली (Bareilly) पहुंचकर एडीजी (ADG) का चार्ज संभाला है कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कड़े लहजे में कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा |
चाहे वह कितनी पहुंच वाला क्यों ना हो। जोन के सभी अधिकारियों (Adhikaariyon) को निर्देशित किया जाएगा कि अपने-अपने जनपद (Janapad) में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाएं और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें हाल ही में बरेली (Bareilly) में हुआ गोली कांड के विषय पर पूर्ण कहा कि दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा और किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वह माफिया (Mafia) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जहर खुरानी ग्रुप (Jahar Khurani Group) के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और सूदखोर को भी नहीं बक्शा जायेगा योगीराज (Yogiraj) में किसी को भी अनुचित कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। एडीजी रमित शर्मा (ADG Ramit Sharma) के चार्ज लेने के बाद पूरे जनपद (Janapad) की पुलिस (Police) हरकत में आ गई है।
रमित शर्मा (Ramit Sharma)1999 (1999) बैच के आईपीएस अधिकारी है | (IPS Officer Of The Batch) पुलिस (Police) सेवा में सफलतापूर्वक 25 साल (Successfully 25 Years) गुजारने वाले आईपीएस अधिकारी रमित शर्मा (IPS Officer Ramit Sharma) की साफ सुथरी छवि है इनकी गिनती तेजतर्रार ईमानदार अधिकारियों (Dashing Honest Officers) में होती है।
रमित शर्मा (Ramit Sharma) बरेली (Bareilly) में आई जी (I.G) रह चुके हैं 1999 बैच (1999 Batch) के आईपीएस अधिकारी रमित शर्मा (IPS Officer Ramit Sharma) की गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों (Dashing IPS Officers) में की जाती है। प्रयागराज (Prayagraj) में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली (Police Commissioner System) लागू हुई तो रमित शर्मा प्रयागराज (Ramit Sharma Prayagraj) के पहले पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) बनाए जाए। रमित शर्मा (Ramit Sharma) को बेहतर कानून व्यवस्था संभालने के लिए जाना जाता है।
रमित शर्मा (Ramit Sharma)अभी तक प्रयागराज (Prayagraj) के कमिश्नर(Commissioner) थे। पिछले दो साल (Last Two Years) से उनके कार्यकाल में प्रयागराज (Prayagraj) में अपराधियों (Criminals) के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई। प्रयागराज (Prayagraj) की कानून व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित हो रही थी।
एडीजी रमित शर्मा बरेली (ADG Ramit Sharma Bareilly) पीलीभीत शाहजहांपुर (Shahjahanpur) बदायूं (Badaun) रामपुर (Rampur) संभल (Sambhal) मुरादाबाद (Muradabad) अमरोहा (Amroha) बिजनौर (Bijnor) की कानून व्यवस्था (Kanoon Vyavastha) की कमान (Kaman) संभालेंगे।