Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

Blood donation : खून नाली में नहीं नाडी मैं-लक्ष्य

1 min read

नव निर्माण भारत | मथुरा,अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज (Amar nath girls degree college) में विराट रक्तदान शिविर (Raktdaan Shivir) का आयोजन किया गया। डिग्री कॉलेज (degree college) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (rastirya seva yojana ikai) एवं रक्त मित्र फाउंडेशन (Rakt mitra foundation) की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर (Raktdaan Shivir) में रक्तदान (Raktdaan) हेतु विशाल संख्या में उत्साह दिखाते लगभग 250 रक्तदाताओं (Raktdataon) ने भाग लिया।

शिविर (Shivir) का उद्घाटन फीता काट के दीप प्रज्वलन द्वारा अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज (Amar nath girls degree college) की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एच एस गौतम (Adhyaksh H .M. Gautam) ने किया । राष्ट्र (Rashtra) और समाज की सेवा के लिए छात्राओं (Chhatron) के समर्पित प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आज विश्व (Vishav) में हिंसा का दौर है । तो रक्त (Rakt) नालियों में नहीं , अपितु देश सेवा (Desh Seva) के लिए देश के जवान (Desh ke javan) किसान (Kisan) और युवाओं (Yuvaon) की नाड़ियों में बहाना चाहिए।

उत्साहित छात्राओं ने अपने अभिभावकों (Abhibhavakon) मित्रों (Mitron) संबंधियों को भी प्रेरित किया । पूरे कार्यक्रम में कॉलेज (College)की एन सी सी यूनिट (NCC Unit) की छात्राओं (Chhatron) ने डॉ लेफ्टिनेंट मनोरमा कौशिक (Dr. Lieutenant Manorama kaushik) एवं दामोदर घोष (Dhamodar ghosh) के नेतृत्व में बढ़-चढ़ के राष्ट्र सेवा (Rashtra seva) के इस कार्य में भाग लिया।

प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई (Pracharya dr. anil bajpai) रक्त मित्र फाउंडेशन (Rakt mitra foundation) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Rastirya adhyaksh) रविंद्र बंसल (Ravindra bansal) मथुरा (Mathura) की अध्यक्ष (Adhyaksh) बबीता अग्रवाल, (Babita agrawal) केला देवी रक्त फाउंडेशन (Kela Devi Rakt Foundaction) के अध्यक्ष डॉ मानवेंद्र सिंह (Adhyaksh dr. manvendra singh) डॉ रवि कांत (Dr. ravi kant) ने सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं निशुल्क इयरबड्स ब्लू टूथ डिवाइस (Earbuds bluetooth) का वितरण किया।

कार्यक्रम के संयोजन में कॉलेज (College) की एन एस एस यूनिट (NCC Unit) के प्रमुख डॉ निर्मल वर्मा (Dr. nirmal verma) नूतन देहर (Nutan dehar) डॉ आरती पाठक (Dr. aarti pathak) मांडवी राठौर (Mandvi Rathore) डॉ सरिता (Dr. sarita) डॉ पंकज (Dr. pankaj) सारिका भाटिया (Sarika bhatiya) की भूमिका प्रमुख रही।
कैडेट डौली,भावना,अनुष्का, ज्योति, एकता,अंशु,मुस्कान, ने सराहनीय योगदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *