Lok Sabha Election 2024: भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है अंतर
1 min readनव निर्माण भारत | कांग्रेस (Congress) के बाद अब भाजपा (Bhajpa) ने भी बीते रविवार (Ravivar) को लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) भाजपा (Bhajpa) और कांग्रेस (Congress) के घोषणा पत्र में क्या है अंतर के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है… बता दें कि इसे पार्टी (Party) ने ‘संकल्प पत्र’ (Sanklap Ptra) का नाम दिया है |
पीएम नरेन्द्र मोदी, (PM Narendra Modi) बीजेपी (BJP) अध्यक्ष (Adhyaksha) जेपी नड्डा,(J. P. Nadda) गृह मंत्री (Grah Mantri) अमित शाह,(Amit Shah) रक्षा मंत्री (Raksha Mantri) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत पार्टी के कई बड़े मंत्री और नेताओं की मौजूदगी में पार्टी (Party) ने घोषणापत्र जारी किया था।
वहीं इससे पहले कांग्रेस (Congress) ने भी ‘न्याय पत्र’ (Nyay Ptra) के नाम से 5 अप्रैल (5April) को अपना घोषणा पत्र जारी किया था। बता दें कि भाजपा (Bhajpa) ने अपने घोषणा पत्र में पुरानी योजनाओं को जारी रखने, उनका दायरा बढ़ाने, 2047 तक विकसित भारत (Bharat) बनाने समेत कई बड़े वादे किए हैं… वहीं दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) ने अपने ‘न्याय पत्र’(Nyay Ptra) में सामाजिक न्याय के साथ युवाओं, महिलाओं और किसानों को केन्द्र में रखकर कई बड़े वादे किए हैं… आइए जानते है भाजपा (Bhajpa) और कांग्रेस (Congress) दोनों में से किसके घोषणापत्र में हैं खास बातें |
एक तरफ बीजेपी (BJP) ने गरीब, युवा, किसान, और महिलाओं पर फोकस (Focus) करते हुए कई योजनाओं को आगे जारी रखने और बढ़ाने की बात कई है… तो कुछ नई योजनाओं को शुरू करने का वादा किया है… इनमें अगले पांच साल (5Saal) तक पीएम (PM) कल्याण फ्री राशन (Free Rashan) योजना को जारी रखने की बात कही…. यह योजना साल 2020 (Saal 2020) से चल रही है… इसमें 80 करोड़ (80Crore) से अधिक परिवारों (Pavrivar) को मुफ्त राशन (Muft Rashan) दिया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि अगले 5 साल (5Saal) तक मुफ्त राशन (Muft Rashan) मिलता रहेगा
दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) ने पांच न्याय- हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय, युवा न्याय की बात कही है… साथ ही कांग्रेस (Congress) ने कगहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम ,2002 को खत्म कर देंगी… इसके अलावा कांग्रेस (Congress) ने कहा कि वह जीएसटी (GST) से तमाम चीजें बाहर कर देगी और नागरिकत संशोधन कानून (Kanoon) को लागू नहीं होने देगी… हांलाकि बीजेपी (BJP) के लिए ये तीनों कानून (Kanoon) बहुत खास हैं और इसको और बढ़ाने पर जोर देती रही है…. सीएए (CAA) को पार्टी (Party) लागू करने जा रही है।