Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

क्या अब राजधानी में होगा राष्ट्रपति शासन लागू

दिल्ली, नव निर्माण भारत | क्या दिल्ली में लागू होगा राष्ट्रपति शासन विधानसभा में आप विधायक ने लगाया भाजपा पर आरोप |

दिल्ली विधानसभा सत्र के अंतिम दिन आप के विधायक मदन लाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने सीएम के इस्तीफे को लेकर एलजी के बयान पर भी ऐतराज जताया है आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में सोमवार को बीजेपी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं आप के एक विधायक का आरोप है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी बीजेपी राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश कर रही है |

कस्तूरबा नगर से आम आमदी पार्टी के विधायक मदन लाल ने नौ अप्रैल को दिल्ली में असंवैधानिक रूप से राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रयास विषय पर विधानसभा में चर्चा के दौरान इस बात का दावा किया उन्होंने कहा कि बीजेपी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रही है |

उन्होंने कहा दिल्ली में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना कह रहे हैं कि वह केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने की अनुमति नहीं देंगे | आप को डराने की साजिश की जा रही है |

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी सरकार की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं आप विधायक मदन लाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को डराने के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की अफवाह फैलाई जा रही है |

सियासी तकरार चरम पर ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जतना पार्टी के बीच सियासी तकरार चरम पर है. बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर जोर दे रही है. |

वहीं, आप नेताओं का कहना है कि सीएम केजीरवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे. संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि गिरफ्तार होने पर सीएम इस्तीफा दे. फिर, आप नेताओं का कहना है कि ईडी ने दिल्ली के सीएम को फर्जी केस बनाकर गिरफ्तार किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *