Elvish Yadav: फस गया यादव ब्रांड, हो गया सिस्टम हैंग |
1 min readनव निर्माण भारत | लोगों के पसंदीदा यूट्यूबर एल्विश यादव चैन की सांस लेने से पहले ही एक बार फिर मुसीबतों में फस गए…एक बार फिर उन पर FIR दर्ज की गई है…दरअसल हाल ही में राव साहब और सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया का एक गाना आया था जिसका नाम था 32 बोर…इस सॉन्ग में दोनो ही यादव अपने गले में सांप के साथ नजर आए थे…सांपो को इस तरह गले में लपेटना उन्हे इस कदर भारी पड़ा की अब इन पर दोबारा से गिरफ्तारी का संकट मंडराने लगा है |
बता दे की दो दिन पहले ही गुरुग्राम में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट मनोज राणा की कोर्ट ने एक याचिका पर संज्ञान लेते हुए राहुल यादव फाजिलपुरिया और साथ ही एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे…इस याचिका की अगर बात की जाए तो पीपल फॉर एनिमल एनजीओ की ओर से सौरभ गुप्ता ने दायर की थी… इस याचिका में आरोप लगाया गया था कि गाने की शूटिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इलीगल तरीके से यूज किया गया और इन्हें गले में डालकर शूटिंग की गई….ऐसे में सवाल खड़े किए गए की आखिर इस तरह से सांप को गले में डालकर वीडियो कैसे शूट कर सकते हैं?
क्योंकि इन्हें रखने की परमिशन नहीं होती… इस मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाग याचिका कोर्ट में दायर की गई…जिसके बाद कोर्ट ने बादशाहपुर थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए थे…और शिकायतकर्ता की याचिका पर मनोज कुमार राणा एसीजेएम गुरुग्राम की कोर्ट के आदेश सीआरपीसी की धारा 156(3) के अनुसार एल्विश यादव व गायक फाजिलपुरिया के गाने 32 बोर की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का प्रयोग करने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण दोनों के खिलाफ वन्यजीवों के प्रति कू्ररता और आईपीसी की धारा 294 के तहत केस दर्ज किया गया |
साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक एल्विश के खिलाफ सांपों के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है…गुरुग्राम की अदालत ने गुरुवार को पुलिस को सेक्टर 71 के एक मॉल में शूट किए गए म्यूजिक वीडियो में सांपों का इस्तेमाल करने के आरोप में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया… यह एनसीआर में यूट्यूबर के खिलाफ दर्ज की गई तीसरी एफआईआर होगी |
इससे पहले नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ रेव पार्टियों में सांप के जहर से संबंधित एक मामले में मामला दर्ज किया था..फिलहाल इस मामले में आगे SHO को कानून के प्रावधानों के तहत एफआईआर दर्ज करने और मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है…इस खबर के सामने आते ही लोग एक बार फिर सिस्टम चलाने वाले को ट्रोल करने लगे है और कहने लगे है की शायद बिग बॉस जितने वाले के बुरे दिन शुरू हो जाते है |