जिला कराटे चयन प्रतियोगिता का आयोजन
1 min readमथुरा, नव निर्माण भारत | 29 मार्च 2024 को जिला कराटे चयन प्रतियोगिता पथवारी देवी मंदिर मसानी पर आयोजित की गई जिसमें मथुरा के विभिन्न स्कूल, स्टाइल व अकेडिमियों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें रनरअप – आर्मी पब्लिक स्कूल व द्वितीय रनरअप – स्ट्रीम कराटे एकेडमी रही।
इस प्रतियोगिता में विनर – गुरु नानक देव कराटे एकेडमी व वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान टीम रही, मथुरा जिले के 40 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है चयनित खिलाड़ी 19 से 20 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।
वर्ष 2023 में मथुरा जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किए थे उन खिलाड़ियों को कराटे एसोसिएशन ऑफ मथुरा की तरफ से चेक प्रदान किए गए वही मथुरा जिले के अभिषेक का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया SAI में हुआ है अपने जिले व राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के नाम रूशिका,फौजदार, महक, करण कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक हैं।
चयन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला ओलंपिक संघ के सचिव महेंद्र राजपूत व थाना हाईवे से उप निरीक्षक मिथिलेश रहे। साथ जी मास्टर राजेंद्र शर्मा , सुमित गौतम, कामना शर्मा, व कराटे एसोसिएशन आफ मथुरा के पदाधिकारी व सहयोगी बंटी सिद्दीकी , मनोज कुमार, राजेंद्र सिंह , अर्जुन सिंह , गुंजन दीक्षित , मोहित कुमार , शुभम वर्मा, शुघड सिंह, विजेंद्र , अनेक बाबू , विष्णु , अरुण , देवेंद्र , पवन, किशोर, व साथ ही एक्सट्रीम कराटे एकेडमी से तुलसी, विनीता, देवांश, कृष्ण, तनीषा, अपर्णा, कुनाल, वंशिका आदि उपस्थित रहे।