क्या है मुख़्तार के आख़िरी 1 घंटे का सच ?
बांदा, नव निर्माण भारत। इस समय मुख्तार अंसारी से जुड़ी एक बेहद ही चौका देने वाली खबर सामने आ रही है..जिसने बताया जा रहा है की उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई…जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब के चलते रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, पुलिस प्रशासन उन्हे ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी…
मिली सूचना के मुताबिक तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा… जहां माफिया के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी… हालांकि, बावजूद इसके मुख्तार की जान नहीं बच सकी…इससे पहले भी बता दे की मंगलवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था.. जहां डॉक्टर्स ने कब्ज की समस्या बताई थी और इलाज के बाद उसी दिन कारागार वापस भेज दिया था…बाद में बुधवार को जेल में भी उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया था, जिसमें सब सामान्य यानी नॉर्मल पाया गया था…
60 वर्ष के हो चुके मुख्तार ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है… उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है…मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी…
लेकिन अब इस खबर ने सभी के होश उड़ा दिए है की माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है…मुख्तार के परिजनों को इस खबर की जानकारी लगते ही वो बांदा की ओर रवाना हो गए है…खबर के सामने आते ही पुलिस प्रशासन का अलर्ट मोड भी चालू हो गया है जिसके बाद बांदा जेल और मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील किया गया..