Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

मोबाइल फोन पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

मथुरा, नव निर्माण भारत। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मोबाइल फोन वितरण का वितरण किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की स्नातक स्तर की 258 छात्राओं को एवं एसजीएल गर्ल्स कॉलेज पेंठा, गोवर्धन महाविद्यालय गोवर्धन की 35 छात्राओं को मोबाइल फोन वितरित किए गए। मोबाइल फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मथुरा के महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह योजना छात्रों को तकनीकी और ज्ञान में सक्षम करने के लिए लागू की गई है। 2048 तक भारत को विश्व शक्ति के रूप में इन युवाओं को स्थापित करना है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए बताया कि मोबाइल के सॉफ्टवेयर में विभिन्न 158 शैक्षिक पाठ्यक्रमों के विवरण उपलब्ध है।

वितरण कार्यक्रम में प्रशासन का प्रतिनिधित्व करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग एवं कार्यक्रम अधिकारी सुश्री बुद्धि मिश्रा उपस्थित थी।
वितरण कार्यक्रम में नूतन देहर, मोनिका सिंह, विट्ठल पाराशर, डॉ वर्मा, कनिका, डॉ मनोरमा, दीक्षा, सुरभि आदि की भूमिका प्रमुख थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *