ऑपरेशन जागृति से छात्र-छात्राओं को किया जागरूक।
मथुरा, नव निर्माण भारत। थाना छाता के ग्राम सिहाना स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में
ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत बालिकाओं, छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए जागरूक किया।
जनपद एंटी रोमियो टीम प्रभारी अलका रानी ने युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया।
उन्हें विभिन्न सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म व्हाटस अप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के प्रयोग में विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने की जानकारी दी। हिंसा से पीड़ित महिलाओं व किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के प्रावधानों के प्रति जागरूक किया।
उप निरीक्षक दुष्यंत कौशिक ने जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया। ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने के लिए जागृत किया गया।
इस दौरान एंटी रोमियो से अनुज प्रताप सिंह, संजीव यादव, दीपा यादव, थाना छाता से संध्या कुमारी, गोपाल ठाकुर, राकेश सिसौदिया, सुनील सिसौदिया, स्कूल प्रधानाचार्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।