Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

सरकार के बनाये हुए हिट एण्ड रन नए कानून का विरोध

बुलंदशहर, नव निर्माण भारत : खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में आज सरकार के बनाये हुए। हिट एण्ड रन नए कानून के बिरोध में आज पूरे देश में ड्राइवरो ने घोर प्रदर्शन किया। देशभर में आज सभी ड्राइवर ने हड़ताल की और नए कानून को वापस लेने की सरकार से मांग की है। देश में ड्राइवर एकता से हड़ताल का असर भी देखने को मिला हिट एंड रन कानून के तहत अगर एक्सीडेंट में किसी व्यक्ति के मृत्यु हो जाती है। तो जो दूसरी गाड़ी का ड्राइवर है। उसको 7 लाख रुपए जुर्माना बतोर देने होंगे। और 10 साल की सजा भुगतानी पड़ेगी। वही आपको बता दें। इस कानून के तहत अगर कोई घायल को अस्पताल लेकर जाता है। तो उसको सजा कम से कम दी जाएगी। कितनी कम दी जाएगी इसका फैसला तो आने वाला वक्त ही करेगा।

जिसको लेकर ड्राइवरो में आक्रोश है और ड्राइवरो ने देश भर में हड़ताल पर बैठ गए। जहां एक ड्राइवर की तनख्वाह 5000 से 10000 रुपए के बीच होती है। जिससे कि उसके परिवार का लालन पोषण ही बहुत मुश्किल से चल पाता है। तो वह ड्राइवर अपने परिवार का भरण पोषण करेगा या 7 लाख रुपया जुर्माना देगा। और अगर उसको 10 साल की सजा हो जाती है। तो उसके परिवार को उसके बाद कौन पालेगा सोचने वाली बात यह है। कि अगर उस ड्राइवर के पास 5 से 10 लाख रुपए होंगे। तो फिर उस ड्राइवर को 5 से 10 हजार रुपए की नौकरी करने की क्या जरूरत है। आज वही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एन एच 91 हाईवे पर पुलिस और ड्राइवर में झड़प देखने को मिली।

एन एच 91 हाईवे को ड्राइवरों ने जाम कर दिया। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी समस्याओ का सामना भी करना पड़ा। जैसे ही पुलिस को पता लगा तुरंत थाना खुर्जा देहात पुलिस और थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने मौके पहुंचकर। ड्राइवरो को बड़ी मुश्किल से समझाया। जिसके बाद ड्राइवर ने एन एच 91 हाईवे को खोल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *