Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्रा ने किया ब्रज का नाम रोशन

1 min read

आगामी गणतंत्र दिवस की परेड में छात्रा तमन्ना कुमारी का चयन

मथुरा, नव निर्माण भारत। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना कुमारी का आगामी 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड के लिए चयन हुआ है। बता दें कि इस परेड में पूरे देश से एनसीसी के केवल (34) कैडेट भाग लेते हैं। तमन्ना ने चयन की विविध कठिन प्रतिस्पर्धाओं को सफलतापूर्वक पार करके यह स्थान हासिल किया है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने कैडेट तमन्ना को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये सम्मान ब्रज की बेटियों का सम्मान है। कैडेट तमन्ना नारी सशक्तिकरण का उदाहरण है।

कॉलेज की एनसीसी अधिकारी ले. डॉ मनोरमा कौशिक ने बताया कि इस उपलब्धि से हम सब गर्वित हैं और भविष्य में अन्य छात्राएं भी यह उपलब्धि हासिल करेंगी। कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण आरंभ होने के तीसरे वर्ष में ही कॉलेज की छात्रा का गणतंत्र दिवस परेड पर चयन शानदार उपलब्धि है।

अमरनाथ में छात्रा तथा सीनियर अंडर ऑफिसर तमन्ना कुमारी सूबेदार मेजर कन्हैया लाल की सुपुत्री हैं। देश सेवा के लिए परिवार की गौरवमय परंपरा को उन्होंने लड़की होकर के भी बढ़ाया है।

रक्षा मंत्रालय द्वारा चयनित (34) कैडेट्स की टुकड़ी में उत्तर प्रदेश से कुल (10) कैडेट शामिल होंगी छात्रा तमन्ना कुमारी आगामी प्रशिक्षण हेतु दिल्ली रवाना हो गई है। परेड में भाग लेकर राष्ट्रपति एवं अन्य अतिथियों के सामने मार्च पास्ट कर, कॉलेज एवं जनपद का मान बढ़ाएगी।

वहीं (10) यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेंद्र सिंह ने तमन्ना एवं कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन एवं प्रशिक्षण की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

इस अवसर पर पीआई दामोदर घोष ने भी कैडेट तमन्ना कुमारी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

संस्थान के चेयरमैन डॉ आदित्य वाजपेई ने कहा कि कैडेट तमन्ना के दिल्ली से वापस लौटने पर संस्थान द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जानकारी होने पर कॉलेज की सभी एनसीसी कैडेट्स ने आज हर्ष ध्वनि के साथ में उल्लास व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *