
नव निर्माण भारत ,मथुरा | आज दिनांक: 16 जनवरी रियल इंटरनेशनल स्कूल के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस रहा।
शिक्षा जगत के धूमकेतु, मानवता के प्रतीक, राष्ट्र-प्रसिद्ध प्रेरक, टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल जी एल ए यूनिवर्सिटी के सी ई ओ, अति सम्माननीय नीरज अग्रवाल का आदुकी स्थित रियल इंटरनेशनल स्कूल में आगमन हुआ।
विद्यालय के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों व समस्त शिक्षकगणो एवं प्रबंधन का उत्साह व उल्लास चरम पर था।

लगभग एक घंटे के सेशन में श्री अग्रवाल सर के जादुई, वास्तविक जीवन से जुड़े हुए व तार्किक संदेशों तथा अनुभवों को सुन श्रोताओं के पैर जमीं पर नहीं थे, सम्पूर्ण प्रांगण तालियों की गरगराहट और खुशी के शोर से बार-बार गुंजामान होता रहा।
शिक्षिका शिखा, शुभी, गरिमा, पूनम ने सम्पूर्ण व्यवस्था को संभाला व संचालन हेमलता ने किया।
विद्यालय चेयरमैन गंगा प्रसाद प्रजापति, डायरेक्टर पुनीत प्रजापति व सिमर प्रजापति ने गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह देकर अग्रवाल का स्वागत किया।
प्रधानाचार्य पंकज अग्रवाल ने पटका पहनाकर सम्मानित किया।
लाइव सेशन में अनेकों बच्चों व शिक्षकों द्वारा कई जटिल प्रश्नों का उत्तर अग्रवाल ने बड़ी ही सहजता से दिया व भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।
समस्त शिक्षकों ने भी गुलदस्ता देकर अग्रवाल का स्वागत सत्कार किया।
मोनिका, प्रियंका व शिक्षिका पूनम कुंतल द्वारा हस्त निर्मित तस्वीर नीरज अग्रवाल सर को प्रदान की गई।
अंततः नीरज अग्रवाल सर ने अपने चमत्कारिक, चुंबकीय शब्दों व अनेकों किस्सों से सामस्त श्रोतागणों को मोहित कर भावविहोर कर कृतार्थ कर अपनी वाणी को विराम दिया।