CIMS Hospital: की प्रथम वर्षगाँठ पर दस दिवसीय नि:शुल्क ओ.पी.डी.
1 min readमथुरा, नव निर्माण भारत | सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, (City Institute Of Medical Sciences) सिम्स हॉस्पिटल मथुरा (Cims Hospital Mathura) के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी विभागों की नि:शुल्क ओ.पी.डी. (Free O.P.D) रहेगी।
ब्रजवासियों के बेहतर स्वास्थ्य और बीमारियों के विश्वस्तरीय इलाज के लिए सभी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक (senior doctor) 16 मई से 25 मई 2024 (16.May to 25.may.2024) तक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श
(Free Consultation) देंगे।
इस अवसर पर पैथोलॉजी (Pathology) और रेडियोलॉजी (Radiology) पर 30% तथा दवाइयों पर 15% की छूट दी जायेगी। सभी से अपील है कि इन स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठायें।
इस दस दिवसीय नि:शुल्क ओपीडी (Free O.P.D) में न्यूरो साइंसेस (Neuro Sciences) में डॉ. एस.के गुप्ता, (Dr. S.K Gupta) डॉ. प्रेमभाटी (Dr. Prem Bhati) एवं डॉ. नीलेश गुप्ता, (Dr. Nilesh Gupta ) हृदयरोग (Heart Disease) में डॉ. अर्पित अग्रवाल,(Dr, Arpit Agrawal) किडनी रोग (Kidney Disease) में डॉ. आशीष शर्मा, (Dr. Ashish Sharma)
हड्डी एवं जोड़ रोग (Bone and Joint Diseases) में डॉ. (ले.क.) मनोज कुमार, (Dr. Lec. Manoj Kumar) नवजात एवं बालरोग (Neonatal and Pediatrics) में डॉ. रितेन गोयल, (Dr. Riten Goyal) प्रसूति एवं स्त्रीरोग (Obstetrics And Gynecology) में डॉ. दिशा वर्मन (Dr. Disha Verman) और डॉ. दिशा बिस्वास,(Dr. Disha Biswas)
कैंसर रोग (Cancer Disease) में डॉ. यशस्वी चौधरी, (Dr. Yashavi Choudhary) जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी (General and Laparoscopic Surgery) में डॉ. ब्रिजेंद्र कुमार तिवारी, (Dr. Brijendra Kumar Tiwari) श्वांस एवं छाती रोग (Respiratory and Chest Diseases) में डॉ. लव गुप्ता, (Dr. Luv Gupta)
मूत्ररोग (Urinary Disease) में डॉ. सचिन खण्डेलवाल, (Dr. Sachin Khandelwal) इन्टरनल मेडिसिन (Internal Medicine) में डॉ. नितिन चौहान, (Dr. Nitin Chauhan) मनोचिकित्सा एवं मानसिक स्वास्थ्य (Psychiatry and Mental Health) में डॉ. सुनीत उपाध्याय (Dr. Suneet Upadhyay) और डॉ. सारिका गौतम, (Dr. Sarika Gautam)
नेत्ररोग (Eye Disease) में डॉ. शिखा सिंह शर्मा, (Dr. Shikha Singh Sharma) दंत रोग (Dental Disease) में डॉ. नेहा शर्मा, (Dr. Neha Sharma) फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) में डॉ. अपूर्व नारायन, (Dr. Apoorva Narayan) आहार विभाग (Diet Department) में डॉ. ऋचा शाण्डिल्य (Dr. Richa Shandilya) आदि (Etc) अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (City Institute Of Medical Sciences) के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज (Chairman Dr. Gaurav Bhardwaj) ने कहा कि सिम्स हॉस्पिटल (Cims Hospital) के 1 वर्ष (One Year) पूर्ण होने पर ब्रजवासियों और सभी क्षेत्रवासियों को बहुत–बहुत बधाई।
सिम्स हॉस्पिटल (Cims Hospital) अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में दिन – प्रतिदिन बढ़ोत्तरी कर रहा है, शीघ्र ही एम.आर.आई. (M.R.I.) और इस वर्ष आई.वी.एफ, (I.V.F.) किडनी ट्रांसप्लान्ट (Kidney Transplant) और कैंसर (Cancer) का सभी तरह का विश्वस्तरीय इलाज शुरु होगा।
मेरा क्षेत्रवासियों से वादा है कि सभी बीमारियों का नवीनतम उपकरणों के साथ अत्याधुनिक इलाज सिम्स हॉस्पिटल (Cims Hospital) में 24 घण्टे (Twentyfour hour) उपलब्ध है और सभी ब्रजवसियों का प्यार और सहयोग मुझे मिलेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।