Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

Mathura : क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता की जाँच

1 min read

नव निर्माण भारत | मथुरा (Mathura) 15 मई औद्यौगिक क्षेत्र मथुरा (Mathura) बी में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Refinery Industry Association) के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल (Adhyaksh Mohit Agrawal) द्वारा निर्माण में उपयोग लाने वाली सामग्री की गुणवत्ता की जाँच के लिए यूपीसीडा (UPCIDA) में निवेदन किया था,

यूपीसीडा (UPCIDA) से अवर अभियंता मुकेश भाटी,(Mukesh Bhati) सह प्रबंधक राजवीर सिंह (Rajveer Singh) ने निर्माणधीन सड़को का निरिक्षण किया एवं पाया की सड़क निर्माण के उपयोग में लायी जाने वाली जीएसपी (GSP) में डस्ट की मात्रा अधिक है इसके लिए संबधित ठेकेदार को गुणवत्ता में सुधार का निर्देश दिया |

एवं एसोसिएशन (Association) के मीडिया प्रभारी (Media Prabharee) हरिओम त्यागी (Hariom Tyagi) एवं उद्यमीगण ने यूपीसीडा (UPCIDA) अधिकारीयों (Adhikariyon) से सड़क निर्माण से पहले नाली निर्माण एवं उनकी सफाई के बाद सड़क निर्माण की बात कही। एसोसिएशन (Association) ने साफ साफ कहा है की जब तक क्षेत्र में पानी निकासी की वयवस्था सुचारु नहीं हो जाती उससे पहले सड़क निर्माण करना सरकारी पैसे (Sarkari Paise) को व्यर्थ करना है।

मौके पर एसोसिएशन (Association) के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, (Adhyaksh Mohit Agrawal) विजय शर्मा, (Vijay Sharma) तन्मय सिंघल, (Tanmay Singhal) हरिओम त्यागी, (Hariom Tyagi) विनय अग्रवाल (Vinay Agrawal) दिलीप शुक्ला (Dilip Shukla) इत्यादि (Etc) मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *