मुख्तार की कहानी अभी खत्म नहीं हुई…
1 min readनव निर्माण भारत | जहाँ एक तरफ मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सनसनी बनी हुई है… उसी बीच उनके परिवार के एक सदस्य ने सभी को धमकी तक दे दी है…और कहा है की मुख्तार के शव की जांच संभव हुई तो जरूर कराई जायेगी…उनका कहना है की उनके भाई यानी खूंखार मुख्तार की कहानी अभी खत्म नहीं हुई बल्कि अब शुरू हुई है |
बता दे की पिछले मंगलवार को जेल में हालत बिगड़ने पर मुख्तार अंसारी को बांदा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. वहीं यहां कुछ घंटे रहने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे दिन तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में इलाज कराया गया और तीसरे दिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की बता कही थी |
वहीं मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मुख्तार की बॉडी को इस तरह से दफनाया गया है कि पांच-दस साल बाद में उसे जांच के लिए भी निकाला जाएंगा तब भी वह सुरक्षित ही रहेंगी. मुख्तार की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, अब शुरू हुई है. यह अन्याय है |
आगे उसने कहा कि किसी की औकात की पहंचान उसकी अंतिम यात्रा से होती है. उसकी अंतिम संस्कार में लोग शामिल न हो इसके लिए अफसरों ने पूरे इंतजाम किया. वहीं गाजीपुर के आसपास के मौहोल में अधिकारियों ने दहशत फैलाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन फिर भी वह कुछ नहीं कर पाएं |
वहीं अफजाल ने यह भी कहा कि आज तक इस देश में किसी की शवयात्रा ले जाने के लिए यह तक पूछा जाता कि कितने लोग शमशान घाट जाएंगे. या कितने लोग चिता पर लकड़ी रखेंगे. वहीं नमाजे जनाता में कितने लोग आएंगे औक कितने लोग मिट्टी डालेंगे. यह सब अधिकारी तय करने की कोशिश कर रहे थे. इसका वीडियो भी सभी ने देखा है. आगे उसने कहा कि चुनाव के दौरान अगर कोई मरता है तो उसकी मिट्टी डालने के लिए भी कभी इजाजत लेनी होती थी क्या ?
साथ ही उसने कहा कि जब मुख्तार अंसारी अपने वकील से मिला और उसने जहर की बात कह दी तो उससे खलबली मच गई. इसके बाद जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया. वहीं मुख्तार अंसारी को उसके वकील से मिलाने की सजा जेलरों को दी गई |