नुक्कड़ नाटक और आत्मरक्षा प्रशिक्षण से किया जागरूक
1 min readमथुरा, नव निर्माण भारत। थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत जयगुरुदेव आश्रम के नजदीक ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक व आत्मरक्षा की प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया।
जिसमें अमरनाथ गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया। जिसमें दर्शाया कि किस तरह से समाज, धर्म, परिवार व संस्कृति द्वारा एक महिला को कैद किया जाता है और वहीं संविधान से उसका कैसे बचाव किया जाता है।
इसके साथ ही एक्सट्रीम कराटे स्पोर्ट्स एसोसिएशन मथुरा पटवारी देवी मंदिर मसानी की छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
थाना हाईवे से सब इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय ने ऑपरेशन जागृति के मुख्य चार बिंदुओ के बारे में देते हुए लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान जनपद एंटी रोमियो से प्रभारी अल्का रानी, अनुज प्रताप सिंह, संजीव यादव, अनामिका सिंह, दीपा यादव, थाना कोतवाली से सब इंस्पेक्टर शीतल, थाना हाई-वे से सब इंस्पेक्टर मिथलेश, सब इंस्पेक्टर योगेश, एक्सट्रीम कराटे स्पोर्ट्स एसोसिएशन से विनीता, तुलसी, नेहा, मनीषा, भूमि, अमरनाथ गर्ल्स कॉलेज (नुक्कड़ नाटक टीम) से यति वर्मा, हिमांशी, गुंजन, अंशुका, निशा, दुर्गेश उपस्थित थे।