Nav Nirman Bharat

नव निर्माण भारत

Mathura: ऑपरेशन जाग्रति का दिया प्रशिक्षण

1 min read

मथुरा, नव निर्माण भारत। गोर्वधन रोड स्थित बिरला स्कूल में अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सखी समूह व माध्यमिक शिक्षा से प्रतिनिधियों और आशाओं को आपरेशन जागृति में पुलिस अपराधों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण दिया।

यूनिसेफ से राजेश सैनी ने बताया कि महिला और बच्चों के विरुद्ध हिंसा की रोकथाम कैसे की जाए। झूठा प्रकरण दर्ज कराना कानून का दुरुपयोग है। वहीं परीक्षित सेठ ने साइबर हिंसा से सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण में यूनिसेफ से परीक्षित सेठ, राजेश सैनी, नवीन कुमार, थाना हाई-वे से एसएचओ उमेश चंद्र त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर मिथलेश उपाध्याय, थाना कोतवाली से एसएचओ रवि त्यागी, सब इंस्पेक्टर शीतल शर्मा, थाना सदर बाजार से एसएचओ छोटेलाल, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, थाना गोविंदनगर से एसएचओ ललित भाटी, सब इंस्पेक्टर तमन्ना सिंधु, सहित अन्य पुलिस अधिकारी मुख्यरूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *