विधायक राजेश चौधरी को फोन पर धमकी देना वाला गिरफ्तार
नव निर्माण भारत,मथुरा | मथुरा के मांट विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश चौधरी को फोन पर धमकी देने वाले आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी का नाम विकास कुमार बताया जा रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के ही आजमगढ़ का रहने वाला है आरोपी की उम्र मात्र 20 साल है |
थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को मथुरा से ही आज दोपहर करीब सवा 1:00 बजे गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जप्त किया है जो कि दो सिम का है और दोनों ही सिम उसमें चालू थी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 352 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की है और आवश्यक कार्रवाई कर उसको जेल भेज दिया है |
वही आपको यह भी बता दें कि विधायक राजेश चौधरी ने पूर्व सीएम मायावती के खिलाफ एक बयान दिया था जिसके बाद आरोपी ने 24 व 25 अगस्त की रात को मांट विधायक राजेश चौधरी को फोन पर धमकी दी थी,और धमकी दे कहा था की उनको और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा |
जिसके बाद विधायक राजेश चौधरी ने अपने परिवार पर जान का खतरा बताया था और थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था मुकदमा पंजीकृत करने के 12 दिन बाद थाना कोतवाली पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है |